गणेश चतुर्थी की आपको हार्दिक बधाई| हम हमेशा आपको वो success patterns बताते है जिनसे आप अपनी जिंदगी में सफल हो| पर कई बार हमारे काम के रास्ते में कुछ विघ्न आ जाते है और गणेश जी विघ्नहर्ता माने जाते है यानी की आपके मार्ग के विघ्न को वो दूर करते है| गणेश जी ज्ञान और विवेक के प्रतीक है चाहे माता पिता को दुनिया मानना हो या और कई ऐसी बुद्धिमानी वाली बाते| जब आप भी ज्ञान और विवेक से काम करते है तो आपके मार्ग में भी विघ्न टिक नहीं सकते|
मार्क ज़ुच्केर्बेर्ग जो फेसबुक के फाउंडर है उन्होंने अपने नरेंदर मोदी के साथ हुए discussion में बताया था की उनके गुरु यानि की स्टीव जॉब्स से मार्क ज़ुकेर्बेर्ग को एक बार कहा था की कोई बड़ा काम करने से पहले भारत के मंदिर में जाना और तुम्हे सही प्रेरणा मिलेगी|
आशा करते है की गणेश जी की पूजा करने के साथ साथ आप उनके विवेक और ज्ञान को भी अपने व्यक्तित्व में उतारने पे विचार करेंगे जिससे आपकी सफलता के भी विघ्न दूर होंगे|
आपका विकास
MotivationalGyan.com
An initiatve by Adhyan