मैंने इंग्लिश बोलना कैसे सीखा | How To Learn English Speaking | Tips To Improve English Conversation
मैंने अपने शुरुआत में पढाई हिंदी मध्यम स्कूल से की। और वो स्कूल भी सरकारी स्कूल था। इसलिए मुझे इंग्लिश बोलने में हमेशा मुश्किल आती थी। अपने इंग्लिश को और बेहतर करने के लिए मैंने स्कूल में इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेज भी ली पर कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ा। जब मैं कॉलेज में था मुझे लगा की अब तो कुछ करना पड़ेगा । दो महीने की गर्मियों की छूटियों मैं मैंने बस एक काम करना शुरू किया।
मैंने “दा हिन्दू” नाम का इंग्लिश अखबार पढ़ना शुरू कर दिया। पर अख़बार पढ़ने का एक तरीका था जिसके बारे में मैंने विस्तार से यहाँ बताया है । Reading Newspaper Loudly to Improve Spoken English
इस तरीको को मैंने जब सिर्फ दो महीने तक अपनाया तो मैंने देखा की जब में कॉलेज में वापिस गया तो लोगो को मेरे बात करने के तरीके में फर्क दिख रहा था। उन्हें आश्चर्य हो रहा था कि मैंने दो महीने में अपनी इंग्लिश को बेहतर कैसे किया।
आशा करता हू कि आप भी अपने आप को बेहतर करने में अग्रसर रहेंगे ।
Read more such posts at : http://motivationalgyan.com/english-speaking/
Post Suitable for :- english speaking, how to learn english speaking, learning english speaking, english speaking tips, how to improve english, how to speak english fluently, speak english in 2 months.